Why free fire is Ban..?
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग ?
आशा करता हूं कि आप सब लोग ठीक होंगे मजे में होंगे और फ्री फायर खेल रहे होंगे मैं हूं आपका दोस्त मनु मैं आपका स्वागत करता हूं
हमारे एक नए पोस्ट में बहुत दिनों से मैंने कुछ लिखा नहीं है तो थोड़ा बहुत मिस तक होगा तो माफ कर देना तो चलो यार शुरू करते हैं आज का सवाल का जवाब देते हुए बहुत सारे लोगों को नहीं पता है
कि फ्री फायर बंद हो चुका है तो मैं बता दूं यार कि फ्री फायर सच में बंद हो चुका है और कुछ लोगों को तो यह नहीं पता है कि भाई बहन हुआ है तो क्यों हुआ है बहन तो उन लोगों का सवाल यही है
कि भाई क्यों हुआ है बहन तो उनका जवाब में इस तरह से इतना चाहूंगा यार मैंने कुछ मिनट पर भी रिचार्ज करा है और न्यूज़ चैनल पर देखा तो उनसे यह पता चला कि भाई फ्री फायर वह इसलिए बैन किया गया है कि उसके साथ 53 ऐसे भी आए थे 53 एप्स जो इंडिया की इनफॉरमेशंस शेयर कर रहे थे ऐसा पाया गया
इसके वजह से इन एप्स को बैन किया गया की प्राइवेसी पॉलिसीज का सवाल था और इंडियन कंस्टीटूशन स्कोर जो भारतीय संविधान है
उसको मद्देनजर रखते हुए इन एप्स को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता इसीलिए इन को बैन किया गया था और उन 53 ऐप के साथ फ्री फायर भी जुड़ा हुआ था
अगर आप किसी भी देश में कोई भी ऐप लां करते हो तो वहां की प्राइवेसी पॉलिसीज होते हैं जिनको आप को फॉलो करना होता है
प्राइवेसी पॉलिसी मतलब किसी की आप पर्सनल जानकारी किसी और को शेयर नहीं कर सकते वह भले ही जानकारी शेयर कर रहा था
जिसके वजह से इसको किया गया हमारे इंडिया में प्रूफ के तौर पर मैं आपको एक आर्टिकल या फिर एक स्क्रीनशॉट वीडियोस दिखा सकता हूं जो कि विकीपीडिया ने डाला है तो मैं कुछ भी कह रहा हूं
तो अपने हिसाब से नहीं कह रहा हूं मैंने जो पढ़ा है उसके हिसाब से कह रहा हूं आपको प्रूफ के तौर पर मैं दिखा देता हूं देख लीजिए
तू यार देख लीजिए यही था वह रीजन
इसमें लिखा है 14 फरवरी को मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भारतीय सरकार ने गरेना फ्री फायर को बैन किया है साथ ही 53 और एप्स को बैन किया है जिन्होंने भारतीय प्राइवेसी और सिक्योरिटी के नियम को फॉलो नहीं कर रहा है और सेक्शन 69A के दौरान इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट भारतीय संविधान इन एप्स को बैन किया गया है