Gold medal for India

 Gold medal in Olympic for india


 



छा गए गुरु दोस्तों यह हैं हमारे देश के आन मान और शान नीरज चोपड़ा इन्होंने men's javelin throw में हमारे देश भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है और पूरे भारत वासियों का दिल जीत लिया है आज भारत के लिए एक ऐतिहासिक देने हम सब भारतवासी बहुत खुश हैं खुशी की कोई सीमा नहीं है ऐसा कह सकते हैं इनकी खुशी इनके चेहरे पर झलक रही है अब देख सकते हैं और पूरे सवा सौ करोड़ देशवासियों की खुशी सिर्फ इनकी वजह से है आज इन्होंने वह कर दिखाया है जिसका इंतजार पूरे भारत को बड़ी बेसब्री से था 



नीरज चोपड़ा जी ने ट्वीट करके कहा 




"जब सफलता की ख्वाहिश आपको सोने ना दे
जब मेहनत के अलावा और कुछ अच्छा ना लगे
जब लगातार काम करने के बाद थकावट ना हो
समझ लेना सफलता का नया इतिहास रचने वाला है "




इन्होंने बहुत बड़ी बात कही है और उस बात में सच्चाई भी है और उन्होंने इस चीज को साबित करके दिखाया है

आप सब हमें बताइए कि आपको कैसा लग रहा है कैसा फील हो रहा है आज
इस ऐतिहासिक मौके पर आप क्या कहना चाहेंगे 
2 शब्द लिखिए आप हमारे इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में और हमें बताइए कि आपको जब यह खबर मिली तो आपको कैसा लगा मैंने तुझे देखा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ पहले फिर जब मैंने वीडियो देखा भाई क्या बताऊं सीना चौड़ा हो गया मेरा दिल खुश कर दिया गुरु ने

उन्होंने संदेश दिया है कि हम भारतीयों को बिल्कुल भी पीछे नहीं रहना चाहिए किसी फील्ड में और भारत में भी वीर हैं अभी जो गोल्ड ला सकते हैं बस हमें विश्वास रखना चाहिए अपने भारतीय खिलाड़ियों पर और उसी विश्वास को कायम रखते हैं यह भारतीय खिलाड़ी हमारे देश के लिए जो भूल जाते हैं तब हमें उस विश्वास का फल मिलता है

हर भारतवासी अपने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस में इनकी तस्वीर को लगा रहा है और सेलिब्रेट कर रहे हैं कि हम लोगों ने गोल्ड जीता है जितना बड़ा प्राऊड मोमेंट है आज भारत वासियों के लिए
पूरा देश इनको बधाइयां दे रहा है पूरा देश में खुशी की लहर दौड़ गई है
टोक्यो ओलंपिक में भारत का यह गोल्ड सबको याद रहेगा तो दोस्तों आपको कैसा लग रहा है प्लीज कमेंट करके हमें बताएं इस ऐतिहासिक मौके पर जो हमारे देश को गोल्ड मेडल मिला है ओलंपिक में कृपया कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद




1 Comments

Previous Post Next Post