अमन भी बाकी लड़कों के जैसा ही है
लेकिन प्रॉब्लम यह है की उसको कोई पसंद नहीं करता, मेरा कहने का मतलब कोई लड़की बेचारा क्लास थर्ड में था बहुत लड़कियों को पर उसका क्रश हुआ लेकिन बेचारे की दाल नहींं गली ,
फिर उसका एडमिशन कॉलेज में हुआ और इस कॉलेज में कोई लड़की नहीं पड़ती थी इस लड़के को बस पूरी लाइफ में सिर्फ एक गर्लफ्रेंड चाहिए थी उसको और कुछ चाहिए नहीं इसे कुछ भी करके बस एक गर्लफ्रेंड चाहिए थी अब गर्लफ्रेंड बनाने के लिए
उसने हर वह काम किया जो उसको सही लगा उसने डांस क्लासेस ज्वाइन किए ताकि वह डांस सीखे सके और लड़कियों को इंप्रेस कर सके लेकिन वह भी उसके काम नहीं है फिल्म जमाना थोड़ा सा बदला
और बॉडी बिल्डिंग का जमाना आया तब जाके हमारे हीरो यानी कि अमन ने जिम ज्वाइन किया बॉडी बनाने के लिए बॉडी बनाई लेकिन फिर उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर सब छोड़ छाड़ के दुखी हो गया
उसने अपने साथ पढ़ने वाली एक लड़की को अपने दोस्त के हाथों लव लेटर भिजवाया लव लेटर में अमन के दिल की बात लिखी थी लेकिन वह लड़की इसको पसंद नहीं करती उसने लव लेटर फाड़ दिया उसके दोस्त को अकेला अगर तुमने दोबारा उसका लव लेटर मुझे लाकर दिया तो मैं अपने घर पर बता दूंगी और तुम दोनों की पिटाई होगी और उसके घर पर भी मैं जाकर बता दूंगी और उसकी खूब पिटाई करवाऊंगी बहुत ज्यादा डर गया और उसने उस लड़की का पीछा छोड़ दिया
अमन की एक प्रॉब्लम थी उसे कोई भी लड़की बहुत आसानी से पसंद आ जाती थी क्योंकि अमन थोड़ा सांवला था सावला रंग २१ सेंचुरी में बड़ी मुश्किल है दोस्त लड़की पटाना उसने सोचा लेकिन फिर भी उसने ट्राई करना नहीं छोड़ा सभी लड़कियों को लाइन मारता था जो भी उसे अच्छी लगती थी
लेकिन अचानक से उसकी लाइफ में
एक लड़की आई वह बहुत खूबसूरत थी उसने सोचा यह तो मेरी औकात से बाहर है बेटा इसके बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं है तो उस लड़की पर ध्यान नहीं दिया और अपना काम करता रहा वह बीमार था
फिर भी उस लड़की ने उस में इंटरेस्ट लिया पता नहीं उस लड़की को अमन में क्या दिख लड़की ने सामने से अमन को कुछ बोला अमन को तो पहले विश्वास नहीं हुआ कितनी खूबसूरत लड़की मेरे से बात क्यों करना चाहती है फिर जैसे तैसे सोचकर उसने बात स्टार्ट की और इसके मन में लड्डू फूट रहे थे अंदर ही अंदर ख्याली पुलाव पका रहा था
काश काशी लड़की मेरी गर्लफ्रेंड बन जाए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लड़की लड़का बहुत शर्मीला है फिर वह लड़की चली वापस अपने घर अमन शेर अकेला हो गया हां लेकिन उस लड़की के बारे में हमेशा सोचता था कि काश मैंने हिम्मत करके उससे कुछ बोल दिया होता और शायद वह मेरी गर्लफ्रेंड बन गई होती
कुछ महीने बीते वह लड़की फिर वापस आई इसके गांव में इस बार अमन में जब उसको देखा तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने खूब मेहनत करी इस बार इधर उधर की बातें बताएं उसको बताया कि इसमें डांस भी लिखा हुआ है
जिम भी जाता है लड़का अब क्या बताएं इसकी बातों से या फिर कैसे ब्लड की फाइनल इंप्रेस हो गई है अमन की तो खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं था लड़की ने नंबर मांगा आगे से अमन को पूरी जिंदगी बस इसी दिन का इंतजार था उसने अपना नंबर इस लड़की को दे दिया
और फिर क्या था दोनों के अंदर बातचीत स्टार्ट हुई लड़की ने अमन को मिलने के लिए बुलाया अमन अपनी लाइफ में पहली बार किसी लड़की से मिलने गया था उसका जो दिल है वो इतनी जोर से धड़क रहा था और उसको इतना ज्यादा डर लग रहा था
फिर क्या था दोनों मिले दोनों ने डांस किया समय बिता लड़की को वापस अपने घर जाना था लड़की अमन को किस करना चाहते थे अमन अली लड़का है तो उसके मन में भी ख्वाहिश थी
वह भी उसे किस करें और यह उसकी लाइफ का पहला किस था लेकिन अमन नहीं चाहता था कि लड़की उसके बारे में कुछ गलत समझे मतलब की लड़की को यह न लगे कि अमन छिछोरा है की पहली मुलाकात में ही लड़की को किस कर रहा है
तो उसने किस स्टार्ट किया और पहले उसने उसकी दोनों आंखें चुमी और फिर उसका माथा चुम्मा और उसे अलविदा कह दिया अमन को लगा कि उसने बिल्कुल सही किया है जब उसने उस लड़की की आंखों में देखा तो लड़की की आंखों में हमदर्दी दिख रही थी लड़की ने कहा कि मैं पहली बार एक ऐसे लड़के से मिली हूं
जो अकेली लड़की का फायदा नहीं उठाता नहीं तो आजकल के लड़के कोई भी मौका नहीं छोड़ते
अमन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था पूछना था खुद रहा था और मन में उसके यह बात पच नहीं रही थी सोच रहा था किसी को तो बताऊं कि मैंने आज किसी लड़की को किस किया है तो आपने सबसे करीबी दोस्त परम मित्र के पास क्या है और उसको बताया कि आज मैंने एक लड़की को किस किया उसका दोस्त उसके लिए बहुत खुश हुआ और बोला मुबारक हो फाइनली तुमको कोई लड़की मिल गई अब तो खुश हो ना तुम हमने बोला हां यार मैं बहुत खुश हूं यार मत पूछ भाई मुझे तो मन कर रहा है कि मैं आज नाचूं आसमान में उड़ रहा हूं अमन का दोस्त भी उसकी खुशी के लिए बहुत ज्यादा खुश था
लेकिन नमन की खुशी यह ज्यादा दिन तक नहीं थी अमन और एक लड़की का ब्रेकअप हो गया ब्रेकअप का कारण यह था कि अमन को लग रहा था कि शायद वह किसी और से प्यार करती है शायद बस इतनी सी बात थी लेकिन यह जो शब्द है शायद जोकि तभी आता है जब किसी को अपने साथ पर शक हो जाता है वही हुआ था अमन को शक हो गया था किसी और से बात करती है
और यह बात सच थी अमन की जो गर्लफ्रेंड थी वह किसी और लड़के को पसंद करती थी यह बात अमन को उस लड़की के फ्रेंड ने बताई जब हम नहीं बात सुनी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई वह दिल ही दिल में इतना रोया इतना रोया उसका कोई ठिकाना नहीं रहा
उसने खूब फेसबुक पर स्टेटस लगाया सारे गमों के पिक्चर डालिए कितने उसको सैड पोस्ट आते थे सारे डाल दिए पूरा फेसबुक भर दिया उसने शायरी से यहां तक कि उसके डांस टीचर को ही पता चल गया कि हम उनका ब्रेकअप हो गया है उसको जितने भी साइड हो जाते थे फोटो खिंचवाने के लिए उसने सारे पोज मारे उसमें एक फोटो डालें और उसके नीचे एक बहुत ही दिल को तकलीफ देने वाला शायरी लिखता था मतलब जो पड़े उसको पता चल जाए कि हां इसके दिल को बहुत बड़ा चोट लगा है
यह सब बीट के 6 महीना हो चुका था फाइनली दिवाली का त्यौहार आया अमन ने उस लड़की के पास फिर कॉल किया और बोला हेलो मैं अमन बोल रहा हूं लड़की ने उसको साफ पहचाने तक से इंकार कर दिया उसने बोला अमन कौन मैं इस नाम के किसी लड़के को नहीं जानती रॉन्ग नंबर है फोन रख दीजिए और दोबारा फोन मत करिएगा इस नंबर पर नहीं तो मैं अपने पापा से कह दूंगी जा चुकी है इसकी लाइफ से अमन ने दोबारा उस नंबर पर कभी कॉल नहीं किया ।
समाप्त