देवरिया में रेल से एक्सीडेंट हुई युवक की मौत
देवरिया में
बीआरडीपीजी कॉलेज के गेट के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन से टकराकर हो गई मौत
वहां के ग्रामीणों का मानना है कि व्यक्ति की तबीयत पहले से खराब थी हार्ट की प्रॉब्लम थी और उस व्यक्ति का नाम था सत्या चौहान
क्या बात आज दिन की है 2 मार्च 2021
व्यक्तिगत गधपुरवा का रहने वाला था
इस एक्सीडेंट को देखकर लोगों की रूह कांप गई लाश को देखने के लिए बहुत सी भीड़ इकट्ठा हो गई थी बॉडी का जो सर है वह नीचे की तरफ था जिसकी वजह से पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था काफी देर तक मृतक का शरीर वहीं पर पड़ा रहा लगभग 3:30 पर शाम को पुलिस आई तब जाकर लाश को वहां से हटाया गया और देवरिया सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जब ट्रेन से टक्कर लगी तो युवक का शरीर जाके पौल से टकराया जिसकी वजह से उनका चेहरा पूरी तरह से कुचला जा चुका है और पहचानना मुश्किल हो रहा है यह एक्सीडेंट बहुत ही दर्दनाक था अच्छे अच्छे लोगों को देखकर हालत खराब हो गई
युवा के तीन लड़के हैं जिनकी मृत्यु हुई है और अब उनकी बीवी और बच्चों का क्या होगा यह सोच कर बहुत तकलीफ होती है
अब आगे से जब आप कहीं रेलवे की लाइन क्रश करें तो प्लीज अपना ध्यान रखें और क्रास करते समय दाएं बाएं जरूर देख लें या फिर तब तक इंतजार करें जब तक गेट नहीं खुल जाता कुछ समय की देरी अच्छी होती है दुर्घटना ना हो कोई तो कहा जाता है कि दुर्घटना से देर भली बिल्कुल यह बात बहुत सत्य है तो कुछ चीजों का ध्यान में रखते हुए अगर आप आज्ञा का पालन करेंगे नियम नहीं तोड़ेंगे तो आपकी जिंदगी बची रहेगी और आपके परिवार वाले भी सुरक्षित रहेंगे धन्यवाद
Written by Parmeshwar