News train accident

 देवरिया में रेल से एक्सीडेंट हुई युवक की मौत 








 देवरिया में


बीआरडीपीजी कॉलेज के गेट के पास रेलवे लाइन पर एक युवक की ट्रेन से टकराकर हो गई मौत


वहां के ग्रामीणों का मानना है कि व्यक्ति की तबीयत पहले से खराब थी हार्ट की प्रॉब्लम थी और उस व्यक्ति का नाम था सत्या चौहान 


क्या बात आज दिन की है 2 मार्च 2021 


व्यक्तिगत गधपुरवा का रहने वाला था 


इस एक्सीडेंट को देखकर लोगों की रूह कांप गई लाश को देखने के लिए बहुत सी भीड़ इकट्ठा हो गई थी बॉडी का जो सर है वह नीचे की तरफ था जिसकी वजह से पहचान पाना थोड़ा मुश्किल था काफी देर तक मृतक का शरीर वहीं पर पड़ा रहा लगभग 3:30 पर शाम को पुलिस आई तब जाकर लाश को वहां से हटाया गया और देवरिया सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया


जब ट्रेन से टक्कर लगी तो युवक का शरीर जाके पौल से टकराया जिसकी वजह से उनका चेहरा पूरी तरह से कुचला जा चुका है और पहचानना मुश्किल हो रहा है यह एक्सीडेंट बहुत ही दर्दनाक था अच्छे अच्छे लोगों को देखकर हालत खराब हो गई




युवा के तीन लड़के हैं जिनकी मृत्यु हुई है और अब उनकी बीवी और बच्चों का क्या होगा यह सोच कर बहुत तकलीफ होती है




अब आगे से जब आप कहीं रेलवे की लाइन क्रश करें तो प्लीज अपना ध्यान रखें और क्रास करते समय दाएं बाएं जरूर देख लें या फिर तब तक इंतजार करें जब तक गेट नहीं खुल जाता कुछ समय की देरी अच्छी होती है दुर्घटना ना हो कोई तो कहा जाता है कि दुर्घटना से देर भली बिल्कुल यह बात बहुत सत्य है तो कुछ चीजों का ध्यान में रखते हुए अगर आप आज्ञा का पालन करेंगे नियम नहीं तोड़ेंगे तो आपकी जिंदगी बची रहेगी और आपके परिवार वाले भी सुरक्षित रहेंगे धन्यवाद


















Written by Parmeshwar

Post a Comment

Previous Post Next Post